पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बौखलाए भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी और राज्य की जनता के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बंगाल की जनता द्वारा सुनाए गए जनादेश को ऐतिहासिक गलती करार दिया। उन्होंने पोस्ट में TMC प्रमुख ममता बनर्जी को एक क्रूर महिला बताया। बता दें कि, वो खुद भी 50 हजार से अधिक वोटों से चुनाव हार गए हैं। लेकिन, तोड़ी देर बाद ही उन्होंने अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया, जिसपर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने चुटकी ली है।
बाबुल सुप्रियो ने अपनो पोस्ट में लिखा था, “न ही मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा और न ही मैं कहूंगा कि मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। बीजेपी को एक मौका न देकर बंगाल की जनता ने इस भ्रष्ट, अक्षम, बेईमान सरकार और एक क्रूर महिला को वापस सत्ता में लाकर ऐतिहासिक गलती कर दी है।’ उन्होंने आगे लिखा, “हां, एक कानून के पालन करने वाले नागरिक के रूप में, मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा।”
सुप्रियो ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन उनको पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है और उनकी चुटकी ली है। उन्होंने लिखा है, ”आगे कोशिश करिए और रोने वाले बच्चे मत बनिए।”
“Let’s try and not be a cry baby” pic.twitter.com/ycCLfvV32o
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 2, 2021
बंगाल की टॉलीगंज सीट जहां से भाजपा की तरफ से केद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो चुनाव मैदान में उतारे गए थे उनका भी कोई जादू इस चुनाव में चल नहीं पाया। बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप बिस्वास से 50 हजार वोट से हार गए। टीएमसी के अरूप बिस्वास को 1,01,440 वोट मिले जबकि बाबुल सुप्रियो को इसके करीब आधे यानी 51,360 वोट ही मिले।