पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजों रविवार (2 मई) को घोषणा हो रही है। रुझानों से साफ नज़र आ रहा है कि, एक बार फिर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार पर अभिनेत्री कंगना रनौत झल्ला गई हैं और उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के कारण ममता बनर्जी को जीत मिली है।
भाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, “बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं… जैसे ट्रेंड नजर आ रहे हैं उससे लगता है कि अब वहां हिंदू बहुमत में नहीं बचे हैं। आंकड़ों के मुताबिक बंगाली मुस्लिम भारत में सबसे ज्यादा गरीब और वंचित हैं, अच्छी बात है एक और कश्मीर बन रहा है…।”
Bangladeshi's and Rohingyas are biggest strength of Mamata…. with the way trend is looking shows Hindus are no more majority there, and according to the data Bangali Muslims are the poorest and most deprived in whole India, good another Kashmir in the making… #Elections2021
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 2, 2021
कंगना रनौत अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दीदी ओ दीदी, इतनी मिर्ची लग रही है, अपने मालिक की बेज्जती बर्दास्त नही हो रही।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बंगाल में ममता दीदी की सरकार बनेगी, अगले 5 साल बंगाल में भाजपा वालों का पेला होबे।”
एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी ने बड़े प्यार से बुलाया था दीदी ओ दीदी, दीदी ने भी ठान ली थी अब की बार फिर से मेरी बनेगी सरकार, भक्तों चुनाव परिणाम देखकर मोदी जी आहत हुए भावुक हुए धर्म के नाम पर वोट मांगे करोना प्रोटोकॉल तोड़कर सभाएं संबोधित की, बंगाल की जनता ने कहा अब की बार नहीं बनेगी मोदी सरकार।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अभिनेत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
चुप हो जा सातवीं फेल
— Shailesh Pathak (@_mr_Shailesh) May 2, 2021
— Rohit Jain (@rohitjain2021) May 2, 2021
Kangana to EVM ???????????? pic.twitter.com/pEO9FbRFuC
— ROFL Chota Bachcha (@bachchahaitu) May 2, 2021
दीदी ओ दीदी, इतनी मिर्ची लग रही है, अपने मालिक की बेज्जती बर्दास्त नही हो रही ????????????https://t.co/byCd0aAHUi
— Shubham Pandey???????? (@ssspanday50) May 2, 2021
ट्रांसलेशन : pic.twitter.com/pTt4NLThsl
— Ashish Mishra (@ktakshish) May 2, 2021
जा बर्फ की सिल्ली पर लेट जा, बहुत बुरी जल रही है ना ????????????????
— Atul Gorakhpuri (@AtulGorakhpuri) May 2, 2021
मूर्ख और गंदी मानसिकता के लोग मोदी की ताकत है, उसी में से कुछ मूर्ख हिन्दू इतनी गन्दी मानसिकता के है की उन्हें धर्म का ऐसा अफीम चटा रखी है भाजपा की नशा उतरने का नाम नही ले रहा है
पर एक दिन जरूर उतरेगा, आशा है उन मूर्ख हिंदुओं से भी, #KhelaHobe , Didi O Didi ????
— Rofl ???????????????????????? ???????? (@True_Indian8) May 2, 2021
मोदी जी ने बड़े प्यार से बुलाया था दीदी ओ दीदी, दीदी ने भी ठान ली थी अब की बार फिर से मेरी बनेगी सरकार, भक्तों चुनाव परिणाम देखकर मोदी जी आहत हुए भावुक हुए धर्म के नाम पर वोट मांगे करोना प्रोटोकॉल तोड़कर सभाएं संबोधित की, बंगाल की जनता ने कहा अब की बार नहीं बनेगी मोदी सरकार ????
— Rajiv Dixit (@RajivDi45334874) May 2, 2021
बंगाल में ममता दीदी की सरकार बनेगी,
अगले 5 साल बंगाल में भाजपा वालों का "पेला होबे"— Jatin Sharma (@JatinAap) May 2, 2021
मुबारक़ हो @KanganaTeam जी.. @MamataOfficial दीदी और @MahuaMoitra जी कहूँगा आपके लिए रस्सोंगुल्ला भेज दें..
— अनुराग कश्यप (@ikashyap_) May 2, 2021