“बांग्लादेशियों ने ममता बनर्जी को जिताया”: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलीं BJP समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत, जमकर हुईं ट्रोल

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजों रविवार (2 मई) को घोषणा हो रही है। रुझानों से साफ नज़र आ रहा है कि, एक बार फिर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार पर अभिनेत्री कंगना रनौत झल्ला गई हैं और उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के कारण ममता बनर्जी को जीत मिली है।

कंगना रनौत

भाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, “बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं… जैसे ट्रेंड नजर आ रहे हैं उससे लगता है कि अब वहां हिंदू बहुमत में नहीं बचे हैं। आंकड़ों के मुताबिक बंगाली मुस्लिम भारत में सबसे ज्यादा गरीब और वंचित हैं, अच्छी बात है एक और कश्मीर बन रहा है…।”

कंगना रनौत अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दीदी ओ दीदी, इतनी मिर्ची लग रही है, अपने मालिक की बेज्जती बर्दास्त नही हो रही।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बंगाल में ममता दीदी की सरकार बनेगी, अगले 5 साल बंगाल में भाजपा वालों का पेला होबे।”

एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी ने बड़े प्यार से बुलाया था दीदी ओ दीदी, दीदी ने भी ठान ली थी अब की बार फिर से मेरी बनेगी सरकार, भक्तों चुनाव परिणाम देखकर मोदी जी आहत हुए भावुक हुए धर्म के नाम पर वोट मांगे करोना प्रोटोकॉल तोड़कर सभाएं संबोधित की, बंगाल की जनता ने कहा अब की बार नहीं बनेगी मोदी सरकार।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अभिनेत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleउत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमित मां को बचाने के लिए मुंह से सांस देती बेटी का वीडियो वायरल, ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत
Next articleबिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और BJP ने राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के भाई का कोरोना वायरस से निधन