इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से ब्रेक लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के 10 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिए रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था।
प्रीति नारायणन ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किन हालात से गुजरा है। उन्होंने कहा, “एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे पॉजिटिव हो गए। अलग अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे, पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा। तीन में से एक अभिभावक घर लौट आये हैं।” उन्होंने कहा, “टीका लगवा लीजिए। अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिए।”
Take the vaccine. Give yourselves and your family the best chance to fight this.
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) April 30, 2021
प्रीति ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है। पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था, हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था। यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है।”
I guess physical health will recover faster than mental health. Days 5-8 were the absolute worst for me. Everybody was there, offering help yet there's no one with you. Most isolating disease. Please do reach out and seek help.
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) April 30, 2021
बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मै कल से इस साल के आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और एक्सटेंडेड फैमिली कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है और मैं इस मुश्किल वक्त में उनका समर्थन करना चाहता हूं। अगर परिस्थितियां सही रहीं तो मैं IPL में लौटने की उम्मीद करता हूं। धन्यवाद।”
I would be taking a break from this years IPL from tomorrow. My family and extended family are putting up a fight against #COVID19 and I want to support them during these tough times. I expect to return to play if things go in the right direction. Thank you @DelhiCapitals ????????
— Stay home stay safe! Take your vaccine???????? (@ashwinravi99) April 25, 2021