कोरोना वायरस: कंगना रनौत से यूजर ने पूछा- ‘प्रियंका चोपड़ा और आलिया की तरह लोगों की मदद के लिए क्या कर रही हो?’ अभिनेत्री ने दिया यह जवाब

0

देश भर में तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे भारत में कोहराम मचा रखा है। ऐसी कई खबरें सामने आईं हैं जिनमें लोग ऑक्सीजन और समय पर इलाज ना मिलने के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया। आम आदमी लेकर राजनेता समेत कई दिग्गज तक इलाज के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं। कोरोना महामारी में तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ किसी ना किसी रूप में लोगों की मदद में जुटे हैं। इस बीच, एक यूजर भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से पूछा कि सरकार को डिफेंड करने के अलावा लोगों की क्या मदद कर रही हैं। यूजर के सवाल का अभिनेत्री ने जवाब भी दिया।

कंगना रनौत
फाइल फोटो

दरअसल, कंगना के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर ने पूछा- प्रियंका चोपड़ा और आलिया की तरह आपका कोई ट्वीट नहीं मिल रहा, जिसमें परेशान भारतीयों की मदद की मांग की गयी हो। आप सिर्फ़ बीजेपी की छवि सुधारने के लिए काम कर रही हो। यह स्वीकार करने में क्या जाता है कि इस संकट में सरकार विफल रही है।

इसका जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, लोगों की मदद करने का सिर्फ़ ट्विटर ज़रिया नहीं है। मैं लोगों की बेड्स, दवाइयों, वैक्सीन, ऑक्सीजन से मदद कर रही हूं। मेरे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल सर्किल में इतने लोग हैं, जो मुझसे मदद के लिए संपर्क कर रहे हैं। मैं यह सब गैलरी के लिए नहीं कर रही। समझे डमी?

एक अन्य ट्विटर यूज़र ने कंगना को सपोर्ट करते हुए लिखा कि इन लोगों के लिए यह समझना मुश्किल है, आपके कद का कोई सेलेब्रिटी बिना पब्लिसिटी के किसी की मदद करेगा।

इस ट्वीट को रीट्वीट करके कंगना ने लिखा, वाकई में ज़रूरतमंद लोगों की पुष्टि करना बहुत ज़रूरी है। बहुत से धोखेबाज़ बेड्स और ऑक्सीजन मांगकर उसे ब्लैक में बेच रहे हैं। मेरे पास दोस्तों और परिवार के सदस्यों से कॉल आ रही हैं, जिन्हें मैं अपने भाई अक्षत के पास भेज देती हूं, जो पिछले कुछ हफ़्तों से सिर्फ़ इसी काम में लगा है।

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।

Previous articleकोरोना संकट: पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा- अपने क्षेत्रों में लोगों के संपर्क में रहें, उनकी मदद करें और उनसे स्थिति के बारे में जानकारी लेते रहें
Next articleकर्नाटक नगर निकाय चुनावों में भाजपा की करारी हार, 10 में से 7 पर कांग्रेस जीती; BJP को सिर्फ 1 पर मिली जीत