उत्तर प्रदेश: BJP सांसद कौशल किशोर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर स्वास्थ व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- KGMU में बेड खाली लेकिन कोविड मरीजों को नहीं दे रहे

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख आरोप लगाया है कि लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में बेड होने के बावजूद कोविड मरीजों को नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ऐसे करने से सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके खिलाफ जांच कराकर तत्काल कार्रवाई की जाए।

कौशल किशोर

भाजपा सांसद ने अपने पत्र में लिखा, KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसन विभाग में लाखों की लागत से 100 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड और 6 ICU बेड हैं लेकिन यह खाली पड़े हैं। इन पर मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे हैं। पूरे KGMU के कोविड अस्पताल बन जाने से दूसरे विभागों में भी तमाम बेड खाली पड़े हैं, जिन्हें नहीं दिया जा रहा है।

लखनऊ के सरकारी बलरामपुर अस्पताल में भी 20 वेंटिलेटर हैं, जिनमें 5 काम करते हैं जबकि सरकार ने बलरामपुर अस्पताल के लिए करोड़ों रुपये जारी किए हैं। अगर 6 घंटे से ज्यादा इन दोनों अस्पतालों में बेड खाली रहते हैं और मरीज बिना इलाज के मर जाए तो जिम्मेदार पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो।

कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद का हाल ही में कोरोना से निधन हो गया था। वे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। सांसद ने ट्वीट कर बड़े भाई के निधन की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी लील लिया।”

गौरतलब है कि, भाजपा सांसद कौशल किशोर लखनऊ में कोरोना की भयावह स्थिति को लेकर कई बार पत्र लिख चुके हैं। शनिवार को ही उन्होंने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए धरने की चेतावनी भी दी थी, उन्होंने राजधानी में आक्सीजन की पूर्ति को लेकर सवाल उठाए हैं।

Previous articleArvind Kejriwal faces flak for promoting ‘VVIP’ culture after Delhi government orders 5-star hotel to convert 100 rooms into COVID facility for high court judges
Next articleदिल्ली: पांच सितारा होटल के 100 कमरों में बनेगा हाई कोर्ट के जजों और अधिकारियों के लिए कोविड केयर सेंटर, लोगों ने VVIP कल्चर को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार के फैसले पर उठाए सवाल