उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख आरोप लगाया है कि लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में बेड होने के बावजूद कोविड मरीजों को नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ऐसे करने से सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके खिलाफ जांच कराकर तत्काल कार्रवाई की जाए।
भाजपा सांसद ने अपने पत्र में लिखा, KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसन विभाग में लाखों की लागत से 100 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड और 6 ICU बेड हैं लेकिन यह खाली पड़े हैं। इन पर मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे हैं। पूरे KGMU के कोविड अस्पताल बन जाने से दूसरे विभागों में भी तमाम बेड खाली पड़े हैं, जिन्हें नहीं दिया जा रहा है।
लखनऊ के सरकारी बलरामपुर अस्पताल में भी 20 वेंटिलेटर हैं, जिनमें 5 काम करते हैं जबकि सरकार ने बलरामपुर अस्पताल के लिए करोड़ों रुपये जारी किए हैं। अगर 6 घंटे से ज्यादा इन दोनों अस्पतालों में बेड खाली रहते हैं और मरीज बिना इलाज के मर जाए तो जिम्मेदार पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो।
सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है इनके खिलाफ जांच कराकर तत्काल कार्रवाई की जाए।@myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @ANINewsUP
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 26, 2021
कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद का हाल ही में कोरोना से निधन हो गया था। वे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। सांसद ने ट्वीट कर बड़े भाई के निधन की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी लील लिया।”
मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी लील लिया।
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 24, 2021
गौरतलब है कि, भाजपा सांसद कौशल किशोर लखनऊ में कोरोना की भयावह स्थिति को लेकर कई बार पत्र लिख चुके हैं। शनिवार को ही उन्होंने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए धरने की चेतावनी भी दी थी, उन्होंने राजधानी में आक्सीजन की पूर्ति को लेकर सवाल उठाए हैं।