“प्रिय कायर भारतीय हस्तियां, कुछ रीढ़ दिखाओ”: कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होने पर चुप्पी साधने के लिए भारतीय हस्तियों पर भड़के RJD नेता तेजस्वी यादव

0

देश के साथ ही बिहार में भी तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे राज्य में कोहराम मचा रखा है। राज्य से कुछ ऐसी तस्वारें और वीडियों भी सामने आ रही है जिसे देखकर आपकी रूहें कांप उठेगी। वहीं, राज्य से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है जो पूरे मानवता को शर्मसार कर रही है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन सभी भारतीय हस्तियों पर निशाना साधा है, जो महामारी के दौरान ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य सेवा पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने ऐसे हस्तियों को ‘कायर’ करार दे दिया।

तेजस्वी यादव
फाइल फोटो: तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर कर दी है कि कोरोना संकट के दौरान कई बड़े सेलेब्स चुप हैं और वे सिर्फ सरकार की तरफ अपनी वफादारी दिखा रहे हैं। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रिय कायर भारतीय हस्तियां.. कुछ रीढ़ दिखाओ.. आपके अपने देशवासी हर दूसरे पल सिर्फ ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि जिनको आप पूज रहे हैं उनकी प्राथमिकताएं दिशाहीन हैं। कहा गया आपका विवेक? कहां गया आपका दिल? देश के लिए वफादार रहें सरकार के लिए नहीं।

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, जब वैश्विक नागरिकों ने किसान आंदोलन पर असंवेदनशील सरकार की आलोचना की, तो सरकार के इशारे पर उन्होंने इस मामले को आंतरिक मामला के नाम पर फर्जी प्रदर्शन किया। अब उनकी चुनिंदा नाराजगी कहां है? हर पल, हर जगह भारतीय मर रहे हैं, लेकिन ये खोखले IDOLS कम से कम परेशान हैं।

अब इस ट्वीट में तेजस्वी यादव की तरफ से किसी का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन उन्होंने अपने एक बयान के जरिए देश के तमाम नामचीन हस्तियों को काफी कुछ सुना दिया। वे एक तरफ उन्हें कायर बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें सरकार के प्रति अंधभक्ति करने का आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले भी तेजस्वी की तरफ से सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्वीट किए गए हैं। उन्होंने तमाम राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे दलगत की राजनीति छोड़ इस समय कोरोना संकट से निपटे और देशवासियों की जान बचाने पर पूरा जोर दें।

Previous articleकोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही फैमिली को समर्थन करने के लिए रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2021 से लिया ब्रेक
Next articleकोरोना वायरस: जनता की मदद के लिए आगे आए अभिनेता गुरमीत चौधरी, पटना और लखनऊ में बनवा रहे 1000 बेड्स वाले अस्पताल