कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही फैमिली को समर्थन करने के लिए रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2021 से लिया ब्रेक

0

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। अश्विन का परिवार इस समय कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अपने परिवार का समर्थन करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मै कल से इस साल के आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और एक्सटेंडेड फैमिली कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है और मैं इस मुश्किल वक्त में उनका समर्थन करना चाहता हूं। अगर परिस्थितियां सही रहीं तो मैं IPL में लौटने की उम्मीद करता हूं। धन्यवाद।”

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने भी ट्वीट करके अपने इस दिग्गज खिलाड़ी के फैसले की जानकारी दी और साथ ही उनको अपना समर्थन दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2021 से ब्रेक लेने का फैसला किया है ताकि वो कोविड-19 से संघर्ष में अपने परिवार का साथ दे सकें। इस विकल्प के साथ कि अगर सब सही रहा तो वो लौटेंगे। दिल्ली कैपिटल्स उनको पूरा समर्थन देती है।”

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया, जो सुपर ओवर तक पहुंचा। सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की। अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवरों के दौरान 27 रन खर्चे।

गौरतलब है कि, कोविड-19 की वजह से पहले भी कई क्रिकेटर अलग-अलग जगह पर अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले चुके हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन ने भी बायो-बबल (जैविक सुरक्षित माहौल) की थकान के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था और वो स्वदेश लौट गए थे।

Previous article“घबराइए मत, आएगा तो मोदी ही”: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री के समर्थन में अभिनेता अनुमप खेर को यह ट्वीट करना पड़ा भारी, बुरी तरह हुए ट्रोल; लोग बोले- “शर्म आए तो चुल्लु भर पानी में डूब मरिए”
Next article“प्रिय कायर भारतीय हस्तियां, कुछ रीढ़ दिखाओ”: कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होने पर चुप्पी साधने के लिए भारतीय हस्तियों पर भड़के RJD नेता तेजस्वी यादव