पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सातवें चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में सूबे की कुल 34 विधानसभा सीटों पर 284 उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले के लिए वोट डाले जाएंगे। सातवें चरण की वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इन सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे कुल 94 प्रत्याशी कर्ज में डूबे हैं। अगर प्रत्याशियों के प्रतिशत की बात करें तो कुल प्रत्याशियों में 34% प्रत्याशियों पर कर्ज है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व के चरणों में हुई हिंसा के मद्देनजर सातवें चरण के वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन इकाई ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इस चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 796 कंपनी तैनात करने का फैसला किया है। अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 रोधी प्रोटोकॉल का कड़ा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: