“राजनीति का यह अभद्र और घटिया आचरण है” : पीएम मोदी की बैठक को लाइव करने पर योगी आदित्‍यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया है।

अरविंद केजरीवाल

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए दूसरों पर निराधार आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। राजनीति का यह अभद्र और घटिया आचरण है। हम इसकी निंदा करते हैं।”

सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “आज इनका (अरविंद केजरीवाल) एक और कारनामा उस समय भी देखने को मिला जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में चल रही उच्च स्तरीय बैठक, जिसमें देश के कई वरिष्ठ मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्रीगण भी मौजूद थे, उस बैठक की गोपनीयता को भंग कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास इन्होंने किया।”

उल्लेखनीय है कि, देश भर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सीन और जरूरी दवाओं की भारी किल्लतों के मसले पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों के टेलीविजन पर प्रसारण से विवाद पैदा हो गया और केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उन पर “राजनीति करने ” का आरोप लगाया। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि “निजी बातचीत” को प्रसारित करने के फैसले के साथ वह ‘निचले स्तर पर’ उतर गए हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को पता चला कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस की ओर से इस इंटरनल मीटिंग का प्रसारण किया जा रहा है।

केजरीवाल जब बोल ही रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को टोकते हुए कहा, “यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे। यह उचित नहीं है। हमें हमेशा से संयम का पालन करना चाहिए।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नाराजगी जताए जाने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने माफी मांगते हुए कहा, “ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे आगे से। अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं। आज बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं, उन निर्देशों का हम पालन करेंगे।”

पीएम मोदी ने शुक्रवार को 10 ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जहां कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई। बैठक में भाग लेने वालों में दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश आदि राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleअभिनेता ललित बहल का कोरोना वायरस से निधन, ‘मेड इन हैवेन’ और ‘जजमेंटल है क्या’ में किया था काम
Next article“पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है”: पतंजलि योगपीठ में 83 पॉजिटिव मामलों की खबरों को बाबा रामदेव ने बताया अफवाह