मध्य प्रदेश के दमोह में एक कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह बीमार मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले एक व्यक्ति को ‘दो थप्पड़’ मारने की धमकी देते हुए नज़र आ रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में युवक अपनी कोरोना वायरस से संक्रमित मां को ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिलने की केंद्रीय मंत्री से शिकायत कर रहा था। इसी दौरान पटेल ने उससे कह दिया कि ऐसे बोलोगे तो दो खाओगे। हालांकि, युवक इसके बाद भी चुप नहीं हुआ। उसने जवाब दिया कि खा लूंगा, लेकिन ऑक्सीजन की व्यवस्था तो कर दो।
इस पर संभले मंत्री ने पूछा, क्या तुम्हें किसी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना किया। इस पर वह शख्स बोला, हां इनकार किया गया है। सिर्फ 5 मिनट के लिए ऑक्सीजन दी गई है। अगर ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं हो पा रहा है तो अस्पताल मना कर दे। पटेल ने कोरोना संक्रमित मरीज के एक तीमारदार द्वारा ऑक्सीजन की कमी को लेकर की जा रही शिकायत पर कैमरे के सामने ये सब कहा।
ऑक्सिजन के गुहार लगाते लोगों से
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कह रहे हैं
'ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा '@PMOIndia @narendramodi @rajnathsingh
अब आपके राज में मरने वालों को मंत्री का थप्पड़ भी खाना होगा ? pic.twitter.com/Ty1IQ2AUnS— Ajit Anjum (@ajitanjum) April 22, 2021
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मंत्री पटेल के रवैए की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ” अब मोदी के मंत्री भी चाटे मारने लगे हे भगवान और क्या दिन देखने बाक़ी है।”
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए सवाल किया, “प्रधानमंत्री पहले यह बताएं कि कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों द्वारा ऑक्सीजन मांगे जाने पर उनकी सरकार के मंत्री ने दो थप्पड़ मारने की धमकी दी। इस मामले में उनकी क्या राय है?”
अब मोदी के मंत्री भी चाटे मारने लगे
हे भगवान और क्या दिन देखने बाक़ी हैpic.twitter.com/JKSxR55a1s— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 22, 2021
‘दो थप्पड़’ वाले विवादित वायरल वीडियो के विवाद के बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोविड मरीजों के परिजनों से बातचीत का नया वीडियो शेयर किया है। केंद्रीय मंत्री ने नया वीडियो डालकर ट्वीट करते हुए लिखा है, “जिला चिकित्सालय में चर्चा का अंत ऐसे हुआ, जिस पर विवाद खड़ा किया गया था।”
जिला चिकित्सालय में चर्चा का अंत ऐसे हुआ,जिस पर विवाद खड़ा किया गया था। pic.twitter.com/Qg985J53zY
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) April 22, 2021