उत्तर प्रदेश: औरैया सदर से BJP विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना वायरस से निधन, मेरठ मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज

0

उत्तर प्रदेश के औरैया सदर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना वायरस से निधन हो गई है। रमेश दिवाकर कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

रमेश दिवाकर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार देर रात इलाज के दौरान विधायक की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों को निधन की आधिकारिक सूचना मेडिकल प्रशासन ने दी। विधायक के निधन की खबर से राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने विधायक रमेश दिवाकर के असामयिक निधन पर शोक जताया है।

औरैया शहर के मोहल्ला तिलक नगर में रहने वाले 56 वर्षीय रमेश दिवाकर ने अपने कॅरियर की शुरुआत औरैया शहर के चौधरी विशंभर सिंह भारती विद्यालय में बतौर व्यायाम शिक्षक की थी। वे पिछले दो दशक से ज्यादा समय से भारतीय जनता पार्टी और संघ की विचारधारा से जुड़कर राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे थे।

भाजपा विधायक रमेश दिवाकर के निधन पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “जनपद औरैया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री रमेश दिवाकर जी के निधन की खबर दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस दुःख से उबरने हेतु शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बेकाबू होता जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में 34379 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 195 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 10541 तक पहुंच गई है।

Previous articleफर्जी खबर का शिकार हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को दे बैठे श्रद्धांजलि; बाद में डिलीट किया ट्वीट
Next articleVIDEO: युवक ने ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने की शिकायत की तो आपा खो बैठे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कहा- ‘ऐसे बोला तो 2 थप्पड़ खाएगा’