देश के साथ ही महाराष्ट्र में भी तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे राज्य में कोहराम मचा रखा है। महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इन सबके बीच, मुंबई के अस्पतालों का हाल बयां करते हुए इंफेक्शियस डिजीज फिजिशियन डॉ. तृप्ति गिलदा का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डॉ तृप्ति ने मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य से जुड़े हालात और व्यवस्था के बारे में जानकारी साझा करते हुए आम लोगों के लिए संक्रमण से बचाव के उपाय भी सुझाएं है।
डॉ. तृप्ति गिलदा ने कहा कि बहुत सारे डॉक्टरों की तरह मैं भी बहुत परेशान हूं। इस कारण मुझे लगता है कि अगर मैं आपको कुछ-कुछ चीजें बता दूं, तो आप थोड़ा सेफ रह सकते है। जैसा आप सबको पता है कि मुंबई की हालत तो बहुत ही खराब है। धीरे-धीरे बहुत सारे राज्य और शहरों की हालत भी बहुत खराब होती जा रही है। मुंबई के अस्पतालों में आईसीयू में जगह नहीं है, हम लोगों ने इससे पहले ऐसी स्थिति नहीं देखी है।
कोरोना के भयावह हालात को बयां करते हुए डॉ. तृप्ति भावुक भी हो जाती है, लेकिन उनकी बताई एक-एक बात आपके लिए सुनना बेहद जरूरी है। डॉक्टर ने भावुक होकर कहा, ‘मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी, बेड की कमी होने के कारण हम लोगों को घर में ऑक्सीजन लगा रहे है। आपको अगर एक साल से कोरोना नहीं हुआ तो ऐसा मत सोचिए को आपको कोरोना नहीं होगा। हमने 35 साल के युवाओं को वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ते देखा इसलिए कोरोना नियमों का पालन करें।’
गौरतलब है कि, देश भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।