UGC NET 2021 May Exam Postponed: देश में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 2 मई से शुरु होने वाली UGC NET 2021 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ने UGC NET 2021 की मई की परीक्षा को स्थगित करने के अपने निर्णय को विस्तार से बताने के लिए एक अधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। वहीं, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ugcnet.nta.nic.in को फॉलों कर सकते है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा, “कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए UGC NET 2020 (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।” एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीखों के बारे में 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा।
Dear all, I request to you stay safe and follow all necessary precautions for #COVID19.#Unite2FightCorona
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 20, 2021
UGC NET की परीक्षा 17 मई तक आयोजित होने वाली थी। यह परीक्षा पहले दिसंबर 2020 में आयोजित होने वाली थी और तब से कई बार स्थगित हो चुकी है। अब एक बार फिर यूजीसी नेट परीक्षा को कोरोनावायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है।