VIDEO: शव वाहनों के साथ फोटोशूट करा ट्रोल हुए मध्य प्रदेश BJP के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, यूजर्स बोले- “ये कौन सा उत्सव है?”

0

मध्य प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो यूजर्स के निशाने पर आ गए है। वायरल वीडियो में आलोक शर्मा एक शव वाहनों के पास खड़े नज़र आ रहे हैं। लोग भाजपा नेता की आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

मध्य प्रदेश

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा अमानवीयता की हदें पार करते हुए नज़र आ रहा है। वायरल वीडियो में वह शव वाहनों के साथ फोटो खिंचवाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा नेता की किरकिरी शुरू हो गई है।

वीडियो की शुरुआत में आलोक शर्मा भले हो वाहन चालकों को पीपीई किट देते नज़र आ रहे हैं लेकिन अगले ही पल वीडियो में भाजपा नेता शव वाहनों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक से बढ़कर एक पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं शव वाहनों से कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों को श्मशान घाटों तक ले जाया जाना है।

भाजपा नेता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर आलोचना भी कर रहे है। पत्रकार उमाशंकर सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “फ़ोटो खिंचवाने की ऐसी लत लगा दी गई है कि मध्य प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा शव वाहनों के साथ फ़ोटो ऑप करा रहे हैं! ये कौन सा उत्सव है?!!!”

पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, “पहले गुजरात से आये oxygen के ट्रक के साथ सेल्फी और फ़ोटो खिंचवाना , उसे ज़बरदस्ती 2 घंटे तक रोके रखना। अब शव वाहन को भी रोक कर उसके साथ फोटो खिंचवाना। कोई लक्ष्मण रेखा नहीं है इनके लिए। हद है बिल्कुल”

एक अन्य पत्रकार ने लिखा, “मुक्ति वाहन? हमारे नेता हर अवसर पर जश्न मनाते हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग भाजपा नेता की आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

हालांकि, भाजपा नेताओं द्वारा अमानवीयता की हदें पार करने का यह पहला या इकलौता नजारा नहीं है। शनिवार देर रात जब जामनगर से ऑक्सीजन का एक टैंकर इंदौर पहुंचा था। तब अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराने से पहले भाजपा के नेता टैंकर के साथ फोटो खिंचवाने लगे थे।

Previous articleDavid Warner, Kane Williamson share experiences of observing Ramadan fast with teammates Rashid Khan, Mohammad Nabi and Mujeeb Ur Rahman
Next article“मरघट का शहंशाह”: अभिनेता नकुल मेहता की आज की वास्तविकता को उजागर करती अद्भुत कविता सोशल मीडिया पर हुई वायरल, बिना नाम लिए पीएम मोदी पर किया कटाक्ष