मध्य प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो यूजर्स के निशाने पर आ गए है। वायरल वीडियो में आलोक शर्मा एक शव वाहनों के पास खड़े नज़र आ रहे हैं। लोग भाजपा नेता की आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा अमानवीयता की हदें पार करते हुए नज़र आ रहा है। वायरल वीडियो में वह शव वाहनों के साथ फोटो खिंचवाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा नेता की किरकिरी शुरू हो गई है।
वीडियो की शुरुआत में आलोक शर्मा भले हो वाहन चालकों को पीपीई किट देते नज़र आ रहे हैं लेकिन अगले ही पल वीडियो में भाजपा नेता शव वाहनों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक से बढ़कर एक पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं शव वाहनों से कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों को श्मशान घाटों तक ले जाया जाना है।
ये हैं मध्यप्रदेश @BJP4India के उपाध्यक्ष और @BMCBhopal भोपाल के पूर्व महापौर। ये शव-वाहनों को समारोहपूर्वक फोटो खिंचवा कर रवाना कर रहे हैं। इन वाहनों में कोरोना से मृत लोगों को श्मशान घाट पहुंचाया जाएगा। @nit_set@rohini_sgh @abhisar_sharma @manishndtv#COVIDIOTS pic.twitter.com/MPSiiSxKut
— Deepak Tiwari (@Deepak_Scribe) April 19, 2021
भाजपा नेता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर आलोचना भी कर रहे है। पत्रकार उमाशंकर सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “फ़ोटो खिंचवाने की ऐसी लत लगा दी गई है कि मध्य प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा शव वाहनों के साथ फ़ोटो ऑप करा रहे हैं! ये कौन सा उत्सव है?!!!”
पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, “पहले गुजरात से आये oxygen के ट्रक के साथ सेल्फी और फ़ोटो खिंचवाना , उसे ज़बरदस्ती 2 घंटे तक रोके रखना। अब शव वाहन को भी रोक कर उसके साथ फोटो खिंचवाना। कोई लक्ष्मण रेखा नहीं है इनके लिए। हद है बिल्कुल”
एक अन्य पत्रकार ने लिखा, “मुक्ति वाहन? हमारे नेता हर अवसर पर जश्न मनाते हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग भाजपा नेता की आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
फ़ोटो खिंचवाने की ऐसी लत लगा दी गई है कि मध्यप्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा शव वाहनों के साथ फ़ोटो ऑप करा रहे हैं!
ये कौन सा उत्सव है?!!! pic.twitter.com/gNbFtfHRqY
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 19, 2021
पहले गुजरात से आये oxygen के ट्रक के साथ सेल्फी और फ़ोटो खिंचवाना , उसे ज़बरदस्ती 2 घंटे तक रोके रखना। अब शव वाहन को भी रोक कर उसके साथ फोटो खिंचवाना। कोई लक्ष्मण रेखा नहीं है इनके लिए। हद है बिल्कुल https://t.co/JtoUwUYkwJ
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) April 19, 2021
ये हैं मध्यप्रदेश @BJP4India के उपाध्यक्ष और @BMCBhopal भोपाल के पूर्व महापौर। ये शव-वाहनों को समारोहपूर्वक फोटो खिंचवा कर रवाना कर रहे हैं। इन वाहनों में कोरोना से मृत लोगों को श्मशान घाट पहुंचाया जाएगा। @nit_set@rohini_sgh @abhisar_sharma @manishndtv#COVIDIOTS pic.twitter.com/MPSiiSxKut
— Deepak Tiwari (@Deepak_Scribe) April 19, 2021
मुक्ति वाहन? हमारे नेता हर अवसर पर जश्न मनाते हैं https://t.co/g20b41VI5H
— Akhilesh Nath Tripathi (@antripathi101) April 19, 2021
हालांकि, भाजपा नेताओं द्वारा अमानवीयता की हदें पार करने का यह पहला या इकलौता नजारा नहीं है। शनिवार देर रात जब जामनगर से ऑक्सीजन का एक टैंकर इंदौर पहुंचा था। तब अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराने से पहले भाजपा के नेता टैंकर के साथ फोटो खिंचवाने लगे थे।