शिवसेना विधायक बोले- मुझे कोरोना वायरस मिलता तो उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देता

0

रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली एक दवा कंपनी के शीर्ष अधिकारी से दवा की कथित जमाखोरी को लेकर उठे विवाद के बीच शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने कहा है कि यदि उन्हें कहीं कोरोना वायरस मिल जाता तो वह उसे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देते। रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली एक दवा कंपनी के शीर्ष अधिकारी से दवा की कथित जमाखोरी को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ करने के मामले में महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ दल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साध रहे हैं।

शिवसेना विधायक

बुलढाणा से विधायक गायकवाड़ से संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पूछा गया था कि महामारी के इस दौर में यदि फडणवीस मुख्यमंत्री होते तो वह क्या करते। इस पर उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों का समर्थन करने के बजाए भाजपा नेता उनका मजाक बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि किस तरह प्रदेश सरकार को विफल किया जा सकता है। गायकवाड ने कहा, ‘‘इसलिए, यदि मुझे कोरोना वायरस मिल जाता तो मैं उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देता।’’

गायकवाड ने आरोप लगाया कि फडणवीस तथा भाजपा नेता प्रवीण दारेकर और चंद्रकांत पाटिल महामारी तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण को लेकर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने महाराष्ट्र की रेमडेसिविर निर्माता कंपनियों से कहा है कि वे राज्य में दवा की आपूर्ति नहीं करें।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ की टिप्पणी के विरोध में रविवार को बुलढाणा में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए तथा विधायक के पुतले जलाए। वहीं, मुंबई भाजपा के अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा ने मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“मुझे कोरोना की दवाई-इंजेक्शन फायदा नहीं करेगी, बस दो पेग शराब का असर होगा”: दिल्ली में शराब की दुकान के बाहर खड़ी महिला की दलील
Next articleTamil Nadu Class 12th Exam 2021 Postponed: तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 12वीं की परीक्षा की स्थगित की; अधिक जानकारी के लिए छात्र dge.tn.gov.in को करें फॉलों