देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का सोमवार को (19 अप्रैल) को जन्मदिन है। मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मुकेश अंबानी की दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने मुकेश अंबानी को प्यार करने वाला बेटा, भाई और बेहनोई बताया। पहली तस्वीर में 64 वर्षीय मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई और टीना अंबानी के साथ नजर आ रहे हैं।
टीना अंबानी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्यार करने वाला बेटा, भाई, बेहनोई, प्यारे पिता और दादा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको हमेशा खुशी और स्वास्थ्य की कामना।”
दूसरी तस्वीर में टीना अंबानी और मुकेश अंबानी नजर आ रहे हैं। यह फोटो काफी पुरानी है। टीना द्वारा साझा की गई यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, उनके इस फोटो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि, पिछले महीने भी टीना अंबानी ने मुकेश और नीता अंबानी को उनकी शादी की सालगिरह पर शुभकामना दी थी। नीता और मुकेश अंबानी 10 दिसंबर, 2020 को दादा-दादी बने। जब आकाश और श्लोका अंबानी के बेटे पृथ्वी आकाश अंबानी का जन्म हुआ।