राहुल गांधी का दावा- चीन का गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और देप्सांग पर कब्जा; बातचीत के बाद भी राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले क्षेत्रों को लेकर भारत की तरफ से जो बातचीत हो रही है, वो व्यर्थ नजर आ रही है, क्योंकि अभी तक उसका कोई नतीजा तो निकला नहीं है, व्यर्थ की बातचीत से राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, “गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग पर चीनी कब्जा भारत के रणनीतिक हितों के लिए सीधा खतरा है, जिसमें दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) हवाई पट्टी भी शामिल है। भारत सरकार की व्यर्थ बातचीत से राष्ट्रीय सुरक्षा व्यापक रूप से खतरे में है। हमारा देश बेहतर का हकदार है।”

राहुल गांधी के ट्वीट से पहले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने भी केंद्र सरकार से उन खबरों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है, जिनमें कहा गया है कि चीन ने हॉट स्प्रिंग, गोगरा और देपसांग से सैनिकों को पीछे हटाने से इनकार कर दिया है।

अजय माकन ने पूछा कि रक्षा मंत्री के वादे के अनुसार विवादित इलाकों से वापसी के लिए हुईं वार्ताओं का भारत के पक्ष में कोई परिणाम क्यों नहीं निकला। अजय माकन ने कहा कि चीन के साथ हमारी बातचीत फेल साबित हो रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री को आगे आकर जवाब देना चाहिए, हम जानना चाहते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री के पास क्या योजना है?

Previous articleभाजपा की दिल्ली प्रदेश सचिव संतोष गोयल का कोरोना वायरस से निधन
Next articleWeeklong lockdown imposed in Delhi starting tonight as healthcare system crumbles