कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियों को स्थगित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बाकी नेताओं को भी बड़ी सार्वजनिक रैलियों के परिणामों पर विचार करने की सलाह दी है।

राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, “कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है। राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।”
कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
इससे कुछ देर पहले राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट कर कहा था, “बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।”
बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।#rallies
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के दौरान हो रही चुनावी रैलियों में कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। रैलियों के दौरान कोविड के खिलाफ सबसे अहम माने जाने वाला मास्क का इस्तेमाल न ही नेता कर रहे हैं और न ही उनके समर्थक। इसके अलावा चुनावी रैलियां की तस्वीरें सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का माखौल उड़ाने के लिए काफी हैं। जहां लोगों का जनसैलाब अपने नेताओं को सुनने और देखने के लिए पहुंच रहा है।
देश में घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। कोरोना ने भारत में एक बार फिर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। वहीं, 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गई है।
इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है।