देश में कोरोना ने फिर तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 2 लाख 61 हजार से ज्यादा नए केस; 1501 लोगों की मौत

0

देश में घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। कोरोना ने भारत में एक बार फिर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है।

कोरोना
Indian Express Photo By Amit Mehra

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। वहीं, 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गई है।

इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है।

यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना की इस लहर के आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं. ज्यादातर राज्य ऑक्सीजन, बेड और टीके की किल्लतों का सामना कर रहे हैं।

Previous articleछत्तीसगढ़: रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से कोहराम, कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की मौत; राहुल गांधी ने जताया दुख
Next articleपटना: ऑक्सीजन की कमी का हवाला देकर डॉक्टर ने की इस्तीफे की पेशकश, RJD नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना