राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी और महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि, चुनावी रैलियों को बंद कर मुख्यमंत्रियों के साथ नियमित संपर्क में रहें।

अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, “देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है। अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है। प्रधानमंत्री जी को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।”
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “साथ ही पूर्व की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए।”
साथ ही पूर्व की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 17, 2021
वहीं, इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने अपने पुराने अंदाज में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा था कि, “शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया।” इसी के साथ उन्होंने हैशटैग मोदी मेड डिजास्टर का भी इस्तेमाल किया।
शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया।#ModiMadeDisaster
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2021
गौरतलब है कि, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2.34 लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मांलय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,34,692 नये मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 1341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गयी है।
इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गयी है। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।