भारत में कोरोना वायरस के कहर से मचा कोहराम: पिछले 24 घंटे में सामने आए 2.17 लाख से ज्यादा नए केस, 1185 और मरीजों की मौत; कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी निकले कोरोना पॉजिटिव

0

देश में घातक कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2.17 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इन तीनों नेताओं ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गयी है। इसी अवधि में 1185 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1,18,302 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,47,866 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।

दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर पृथक-वास में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को पृथक-वास में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी तरह की सतर्कता बरतें।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आज सुबह जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले पांच दिनों के भीतर अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो पृथक-वास में रहे और जरूरी सावधानी बरते।’’

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत ने कहा, ‘‘जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं और हल्के-फुल्के लक्षण हैं। मैंने घर पर ही खुद को पृथक-वास में कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि वे खुद को लोगों से पृथक करें और जल्द से जल्द से जांच करवाएं।’’

बता दें कि, हरसिमरत के पति और अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

देश में रिकवरी दर घटकर 87.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.98 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.22 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 27,061 बढ़कर 6,21,646 हो गए हैं।

इस दौरान राज्य में 92,959 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 29,59,056 पहुंच गयी है जबकि 627 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,153 हो गया है। (इंपुट: एजेंसी के साथ)

Previous articleलखनऊ: पत्नी की मौत पर छलका रिटायर्ड जज का दर्द, खत लिख बयां की हकीकत; कोरोना से थी संक्रमित
Next articleराहुल गांधी ने कोरोना संबंधी रणनीति को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, प्रियंका गांधी बोलीं- “ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है”