सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, घर पर खुद को किया क्वारंटाइन

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी ही।

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।”

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी।

Previous articleसंजय राउत बोले- कुंभ मेले से लौटने वाले लोग फैला सकते हैं कोरोना वायरस के संक्रमण, पैदा होगा खतरा
Next articleबिहार: गया में भरी पंचायत में युवक से जबरन थूक चटवाया, वीडियो वायरल होने के बाद 6 लोग गिरफ्तार