बिहार में कोरोना वायरस से 59 वर्षीय IAS अधिकारी की मौत

0

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले प्रकाश सामने आए जबकि एक आईएएस सहित 14 मरीजों की मौत हो गई। पटना एम्स के कोविड नोडल अधिकारी डाक्टर संजीव ने बताया कि आईएएस विजय रंजन (59) का मंगलवार की प्रातः देहांत हो गया। वह चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे। वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

कोरोना वायरस
फाइल फोटो

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, कटिहार एवं नालंदा में दो-दो, तथा अररिया, बांका, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, पटना, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढकर 1630 हो गई। बिहार में सोमवार अपराहन चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले प्रकाश सामने आये। उनमें राजधानी पटना के सबसे अधिक 1205 नये मरीज हैं ।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में भागलपुर में 346, गया में 250, मुजफ्फरपुर में 218, जहानाबाद में 175, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर एवं बक्सर में 96-96, समस्तीपुर में 94, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92, पश्चिम चंपारण में 87, नवादा में 83, नालंदा में 81, गोपालगंज में 79, औरंगाबाद में 77, पूर्णिया में 65, पूर्वी चंपारण में 60 और सिवान में 57 मामले सामने आये हैं ।

पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 290385 पहुंच गयी है जिनमें 2,68,606 मरीज ठीक हुए हैं। उनमें पिछले 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 636 मरीज भी शामिल हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 93,523 सैम्पल की जांच की गयी जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,47,43,506 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाररत मरीज 20148 हैं तथा स्वस्थ होने की दर 92.50 प्रतिशत है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पटना स्थित कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल का दौरा किया और मरीजों एवं चिकित्सकों से मिल कर चिकित्सा एवं व्यवस्था सम्बन्धित जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleIPL 2021 MI vs KKR: शाहरुख खान ने KKR की हार को बताया निराशाजनक, ट्वीट कर फैंस से मांगी माफी
Next articleसंजय राउत बोले- कुंभ मेले से लौटने वाले लोग फैला सकते हैं कोरोना वायरस के संक्रमण, पैदा होगा खतरा