VIDEO: कोरोना को भगाने के लिए एयरपोर्ट पर ही ‘पूजा’ करने बैठ गईं शिवराज सरकार की मंत्री, नहीं पहना मास्क

0

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री और भाजपा नेता ऊषा ठाकुर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। उषा ठाकुर ने इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी खत्म हो, इसके लिए मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने विशेष पूजा की।

ऊषा ठाकुर

उषा ठाकुर को कोरोना को हराने के लिए बिना मास्क पहने प्रार्थना करते हुए देखा गया। इंदौर एयरपोर्ट पर देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा के समक्ष मंत्री को ‘पूजा’ करते देखा गया। वह समारोह में हवाई अड्डे के निदेशक आर्यमा सन्यास और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ पूजा कर रही थी। ठाकुर भक्तिमय अंदाज में नजर आईं और पूजन के दौरान वह ताली बजाती दिखीं

आलोचकों का कहना है कि उषा ठाकुर को अक्सर बिना मास्क लगाए देखा जाता है। विधानसभा सत्र के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह मास्क क्यों नहीं पहन रही हैं, तो सुश्री ठाकुर ने मीडिया से कहा था कि उन्हें मास्क पहनने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वह हर दिन ‘हवन’ (अनुष्ठान) करती हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं। ठाकुर ने पहले दावा किया है कि गाय के गोबर से बने उपले से किया ‘हवन’ घर को 12 घंटे तक पवित्र रख सकता है।

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर के अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। आलम यह है कि मरीज इलाज के इंतजार में अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ दे रहे हैं।

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढकर 1,32,05,926 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन लोगों की संख्या करीब साढे छह महीने बाद फिर से 10 लाख से अधिक हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण 794 और लोगों की मौत हो गई, जो पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद से सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है। इस संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढकर 1,68,436 हो गई है।

देश में संक्रमितों की दैनिक संख्या लगातार 31वें दिन बढी है। अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर और गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है।

Previous articleछापेमारी करने गए बिहार पुलिस के SHO की पश्चिम बंगाल में पीट पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी सहित तीन लोग गिरफ्तार
Next articleUCEED 2021 Round 1 seat allotment Result Released: IIT बॉम्बे ने जारी किया UCEED राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट, uceed.iitb.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक