विधानसभा चुनाव 2021 LIVE UPDATES: पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, दोनों जगह कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का होगा फैसला

0

पश्चिम बंगाल और असम में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा एवं कोविड-19 के दिशानिर्देशों के कड़े अनुपालन के बीच वोट डाले जायेंगे। सबसे ज्यादा चर्चा बंगाल की नंदीग्राम सीट की है जहां से ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं।

विधानसभा चुनाव 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लेकिन, इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।

वहीं, असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 39 सीटों पर होने जा रहे मतदान में पांच मंत्रियों, (विधानसभा) उपाध्यक्ष और कुछ अहम विपक्षी नेताओं के राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा। इस चरण में 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

विधानसभा चुनाव 2021 LIVE UPDATES:

चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 37.42 फीसदी मतदान हुए हैं।

पश्चिम बंगाल के केशपुर के बूथ नंबर 173 पर भाजपा की एक महिला पोलिंग एजेंट की टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से पिटाई की गई है। इसके अलाना स्थानीय भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई।

पुलिस ने डेबरा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया है। दूसरे चरण के मतदान के दौरान डेबरा के एक पोलिंग स्टेशन के पास दो गुटों में बवाल हो गया।

पश्चिम बंगाल में डेबरा के एक पोलिंग बूथ में उपद्रव के बाद सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। मतदाताओं ने कहा, पार्टियों ने बाहर से गुंडे बुलवाए हैं। हम स्थानीय लोग हैं, हम क्यों बवाल करेंगे? उम्मीदवार यहां पर लोगों को लाई हैं, वह तनाव पैदा करना चाहती हैं। डेबरा में बीजेपी की भारती घोष और टीएमसी के हुमायूं कबीर के मुकाबला है।

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से अभिनेता और भाजपा उम्मीदवार हिरण चटर्जी ने कहा, “यहां के लोग विकास चाहते हैं। हमें यहां एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक महिला कॉलेज की जरूरत है। आज बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने के लिए निकले हैं।”

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने कहा, “भाजपा और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने बेरोजगारी दी, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं। 80 से 85 फीसदी मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए।”

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के दादपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात एक टीएमसी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। एसपी वेस्ट मिदनापुर ने कहा, “हत्या के सिलसिले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

ईवीएम में खराबी की वजह से असम के निर्तामोई बालिका विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 146 पर सिलचर वोटिंग अस्थाई रूप से रोक दी गई है।

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान के बीच पीएम मोदी ने लोगों से ट्वीट करके अपील की है रेकॉर्ड नंबर में मतदान करें।

Previous articleसोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल समेत गैर BJP नेताओं को ममता बनर्जी ने लिखा खत; कहा- ‘लोकतंत्र पर हो रहा हमला, एकजुट हों’
Next articleमानहानि मामला: मध्य प्रदेश की अदालत ने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को जारी किया समन