पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: सीएम ममता बनर्जी का आरोप- BJP शासित राज्यों की पुलिस नंदीग्राम के मतदाताओं को ‘भयभीत’ कर रही हैं

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों के पुलिस बल नंदीग्राम विधानसभा सीट के मतदाताओं को “भयभीत” कर रहे हैं। इस सीट पर ममता के खिलाफ उनके पूर्व साथी शुभेंदु अधिकारी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।

ममता बनर्जी
फाइल फोटो

भंगाबेरा से रोडशो शुरू करने से पहले सीएम ममता बनर्जी ने सोनाचुरा में जनसभा में कहा कि गांवों में मतदाताओं को ‘‘भयभीत‘‘ करने और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिये मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह नंदीग्राम सीट से अपनी जीत को लेकर आस्त हैं। साथ ही उनकी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी।

अधिकारी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे (बाहर से लाए गए पुलिसकर्मी) यहां कुछ दिन रहेंगे। कोई गलती न करें। हम वापस आएंगे और दगाबाजों को करारा जवाब देंगे।‘‘ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बाहरी पुलिसकर्मियों के कथित अनुचित कृत्यों से अवगत कराया जा रहा है।

बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे एक अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले नंदीग्राम में ‘‘सांप्रदायिक दंगे भड़काने की किसी भी कोशिश‘ के खिलाफ सावधान रहें। उन्होंने भगवा पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘उनकी (भाजपा की) अपने ही लोगों को मरवाने और इसे हमारी हरकत बताकर दंगे कराने की योजना है। हमें जानकारी मिली है, सावधान रहिये।‘‘

इसके बाद टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने तीन किलोमीटर के रोडशो में हिस्सा लिया, जो नंदीग्राम की संकरी सड़कों से होकर गुजरा। इस दौरान टीएमसी समर्थकों ने जय हिंद, जय बांग्ला, ममता बनर्जी जिंदाबाद और ‘मीर जाफर (दगाबाज)‘ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही नंदीग्राम में अपने स्टार प्रचारकों को उतारा है, जहां बंगाल का सबसे बड़ा सियासी संग्राम देखा जा रहा है। यहां भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ खुद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी मैदान में हैं।अधिकारी ने पिछले वर्ष दिसम्बर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव में नंदीग्राम जैसी सीट पर मतदान होना है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकोरोना वैक्सीन लगवाने के 28 दिन बाद Covid-19 से संक्रमित हुए पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Next articlePresident Kovind undergoes ‘successful’ bypass surgery: Rajnath Singh