UPPSC State Engineering Interview Result 2019 Declared: UPPSC राज्य इंजीनियरिंग इंटरव्यू 2019 का रिजल्ट जारी, uppsc.up.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

UPPSC State Engineering Interview Result 2019 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC राज्य इंजीनियरिंग इंटरव्यू 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार यूपीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग इंटरव्यू 2019 में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम UPPSC की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।

UPPSC State Engineering Interview Result 2019

आयोग ने 22 फरवरी से 6 मार्च 2021 तक इंटरव्यू आयोजित किया था। कुल 1262 उम्मीदवार इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे, जिनमें से 580 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के दौर को मंजूरी दे दी है। आयोग ने कहा है कि पदवार और श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जल्द ही वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

उम्मीदवार नीचे बताए गए विभिन्न चरणों के जरिए और डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना स्टेट इंजीनियरिंग इंटरव्यू रिजल्ट 2019 देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले UPPSC की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएँ।
  • उसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो- “LIST OF SELECTED CANDIDATES IN COMBINED STATE ENGINEERING SERVICES EXAM.-2019”
  • UPPSC राज्य इंजीनियरिंग इंटरव्यू परिणाम 2019 का रिजल्ट एक पीडीएफ फाइल के रुप में आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
  • नीचे स्क्रॉल करें और उसमें अपने परिणाम की जांच कर लें।
  • इसे डाउनलोड कर लें व आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleTejashwi Yadav lashes out at Mukesh Ambani-owned News18, questions TV channel’s ‘auqaat’
Next articleMuslim mother’s anti-national son to ideal family of Namboodiri Brahmin: Stereotyping, the Leftist way in Kerala assembly polls