VIDEO: पंजाब में किसानों ने BJP विधायक अरुण नारंग को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सड़क पर फाड़ दिए कपड़े

0

मोदी सरकार के नए विवादित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों की भीड़ ने शनिवार (27 मार्च) की देर शाम को पंजाब के मलोट में अबोहर के भाजपा विधायक के साथ बदसलूकी की। किसानों ने विधायक अरुण नारंग के साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने घेराबंदी कर विधायक को नग्न हालत में एक दुकान में घुसाकर शटर बंद कर जान छुड़ाई। भाजपा विधायक के साथ अभद्रता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।

पंजाब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायक अरुण नारंग कृषि कानून के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने मलोट आए थे। किसानों को उनके आने की खबर लगी तो वे मलोट में भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हो गए। किसानों को जमा होते देखकर पुलिस विधायक को निकालकर ले जाने लगी, लेकिन किसान उनके पीछे लग गए। पुलिस विधायक को एक दुकान के अंदर ले गई। किसानों ने यह देख लिया और वे उस दुकान के बाहर ही धरने पर बैठ गए। यह देखकर पुलिस ने दुकान अंदर से बंद कर ली।

कुछ देर बाद पुलिस नारंग को दुकान से निकालकर ले जाने लगी। किसान भी उनके पीछे दौड़े। यह देखकर विधायक और नेता जान बचाने के लिए तेजी से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने जब उग्र किसानों को रोकने की कोशिश की तो दोनों तरफ से झड़प शुरू हो गई। इस बीच किसानों ने विधायक को पकड़ लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए पीटने लगे और कपड़े फाड़ दिए। उसके बाद किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने विधायक को बचाया और अपने साथ ले गई।

वायरल वीडियो में पुलिस को विधायक की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। हाथापाई में कुछ लोगों को चोटें भी आईं है। वहीं, इस घटना के के बाद विधायक नारंग को अबोहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

देखें वीडियो:

वहीं, इस मामले में पुलिस ने 250 से 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने धारा-307 यानी हत्या की साजिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। भाजपा विधायक की पिटाई का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

Previous article“My phone is on”: War of words as Jonny Bairstow hits back at Sunil Gavaskar after scoring brilliant century
Next articleहरियाणा: गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, तीन मजदूर घायल; राहत और बचाव कार्य जारी