मुंबई के कोविड अस्पताल में आग से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 10, सीएम उद्धव ठाकरे ने किया घटनास्थल का दौरा

0

मुंबई के भांडुप में एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने के बाद 10 मरीजों की मौत हो गई। इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था। सीएम उद्धव ठाकरे खुद भी घटनास्थल का दौरा करने के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना के प्रति दुख जाहिर किया है।

मुंबई

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल इमारत में सनराइज अस्पताल में आधी रात के कुछ देर बाद आग लग गई। करीब 70 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में अब तक करीब 10 मरीजों की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि यह अस्पताल चार मंजिला मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित है और जब आग लगी तो उस समय 76 मरीज मौजूद थे जिनमें से ज्यादातर कोविड-19 का इलाज करा रहे थे।

बीएमसी नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि मॉल के अंदर अस्पताल है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहली बार किसी मॉल के अंदर अस्पताल देखा है।’’ उन्होंने कहा कि अगर यहां अस्पताल चलाने में किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘ड्रीम्स मॉल, भांडुप की पहली मंजिल पर आग लगी और धुआं सबसे ऊपरी मंजिल पर बने सनराइज अस्पताल तक पहुंच गया। जब आग लगने का अलार्म बजा तो सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया क्योंकि धुआं अस्पताल तक पहुंच रहा था।’’ घायल मरीजों को नजदीक के कोविड-19 केंद्र और निजी अस्पतालों में भेजा गया।

बयान में कहा गया है कि महामारी की ‘‘असाधारण परिस्थितियों’’ में पिछले साल यह अस्पताल शुरू हुआ और इसने कई जिंदगियां बचाने में मदद की। यह अस्पताल दमकल विभाग से मिले लाइसेंस, नर्सिंग होम लाइसेंस समेत सभी अन्य नियमों का पालन करते हुए चल रहा है।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने अग्नि सुरक्षा नियमों का कथित उल्लंघन करने को लेकर पिछले साल नवंबर में मॉल को नोटिस भेजा था। राकांपा के पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल ने कहा कि उन्होंने भी बीएमसी आयुक्त को पिछले साल पत्र लिखकर वहां अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की ओर ध्यान दिलाया था।

गौरतलब है कि, मुंबई में कोरोना वायरस (COVID-19) के लगातार बढ़ते मामले के बीच यह घटना हुई है। शहर में गुरुवार को संक्रमण के 5,504 नए मामले सामने आए जो इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleUPSC Geo Scientist Prelims Result 2021 Declared: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 जारी, upsc.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक
Next articleगुरुग्राम: CRPF जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, 28 वर्षीय महिला ने लगाए गंभीर आरोप