TISSNET Result 2021 Declared: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने जारी किया TISSNET 2021 परीक्षा का रिजल्ट, tiss.edu पर जाकर ऐसे करें चेक

0

TISSNET Result 2021 Declared: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) ने गुरुवार (25 मार्च) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर TISS नेशनल एंट्रेंस टेस्ट 2021 के परिणाम घोषित कर दिए। TISSNET 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाकर अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

TISSNET Result 2021

कंप्यूटर आधारित TISSNET 2021 परीक्षा 20 फरवरी 2021 को देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर “TISSNET Result 2021” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल समेत मांगी गई अन्य जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • TISSNET परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

अब जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उन्हें TISS प्रोग्राम एप्टिट्यूड टेस्ट और प्रबंधन योग्यता परीक्षा (PAT/MAT) और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने TISSNET की कटऑफ में जगह बनाई है, उन्हें ही अगले राउंड के लिए कॉल लेटर आएगा।

Previous articleउत्तर प्रदेश: योगी सरकार के मंत्री ने ‘मुस्लिम महिलाओं को बुर्का से आजादी’ वाले बयान पर दी सफाई, बोले- ‘महिलाओं को कोई भी वस्त्र पहनने की आजादी होनी चाहिए’
Next article“All of you have taken supari from Adani to finish Goa”: Goa Forward Party chief Vijai Sardesai lashes out at Pramod Sawant government in state assembly