राहुल गांधी बोले- “अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा”, वजह भी बताई

0

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को ‘संघ परिवार’ कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि वह अब आरएसएस को कभी संघ परिवार नहीं कहेंगे।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

कांग्रेस नेता ने गुरुवार (25 मार्च) को ट्वीट किया, ‘‘मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है। अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा!’’

बता दें कि, राहुल गांधी भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर अक्सर हमलावर रहते हैं। अब बार-बार वह आरएसएस को भी अपने निशाने पर लेने लगे हैं। एक दिन पहले राहुल गांधी ने पुलिस को विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बुधवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘आरएसएस-भाजपा मय’ हो गए हैं।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!”

Previous articleबिहार: लोजपा विधायक ने विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए JDU उम्मीदवार को दिया वोट, भड़के चिराग पासवान; पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण
Next articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, कार्यक्रम से लौट रहे LJP नेता को बदमाशों ने मारी गोली; जांच में जुटी पुलिस