मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से लदी गाड़ी मिलने का मामला: गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरन की मौत का मामला NIA को सौंपा

0

अमित शाह की अध्यक्षता वाले गृह मंत्रालय ने ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है। बता दें कि, देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से भरा वाहन पाए जाने के कुछ दिनों बाद हिरन का शव नदी किनारे पाया गया था।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एसयूवी हिरन का था।

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरन की मौत की जांच एनआईए को सौंपी है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अभी तक मामले की जांच कर रहा था। हिरन पांच मार्च को मुंबई के पास एक नदी किनारे मृत पाए गए थे। उनकी पत्नी ने अपने पति की संदिग्ध तरीके से हुई मौत में वाजे के संलिप्त होने के आरोप लगाए हैं।

एनआई की टीम ने शनिवार को सुबह जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास क्राइम सीन को रीक्रिएट किया, जहां खड़ी एक एसयूवी से 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरे पत्र की बरामदगी हुई थी।

अंबानी के घर के निकट एक स्कॉर्पियो कार 25 फरवरी को खड़ी मिली थी जिसमें जिलेटिन की छड़ें थीं और धमकी भरा एक पत्र भी था। एनआईए ने गत शनिवार को इस मामले में वाजे को गिरफ्तार किया था और उन्हें बाद में निलंबित कर दिया गया। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleVIDEO: पान मसाला ‘विमल’ के विज्ञापन में अजय देवगन के साथ नजर आए शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर बने मजेदार मीम्स
Next articleNTA GPAT Result 2021 Declared: NTA ने रिलीज किया GPAT 2021 परीक्षा का परिणाम, 4447छात्र हुए पास; gpat.nta.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक