अपने विवादित बयानो को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अब यह चर्चा होने लगी है कि क्या कंगना रनौत राजनीति में एंट्री लेने वाली हैं? यूजर्स यह भी कह रहे है कि वह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में दावेदारी कर सकती हैं। यह चर्चा बुधवार को ही ट्विटर पर होने लगी तो खुद अभिनेत्री ने इस बात का जवाब दिया।

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा का बुधवार को निधन हो गया था। उनका शव संदिग्ध हालत में दिल्ली आवास से बरामद किया गया था। मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर अब उपचुनाव होगा और इस सीट से क्या कंगना रनौत चुनाव मैदान में उतरेंगी? इन तमाम चर्चाओं पर खुद भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी बात रखी है।
दरअसल, बुधवार को एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे ट्वीट को संभालकर रख लो। अब मंडी लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव की तैयारी करेगी कंगना रनौत।”
Mark my tweet ! @KanganaTeam will fight bye election from Mandi Lok Sabha Constituency.
अब मंडी लोकसभा क्षेत्र से उप चुनाव की तैयारी करेगी कंगना रनौत
— Dr. Chiguru Prashanth (@prashantchiguru) March 17, 2021
यूजर के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने न सिर्फ रिप्लाई किया, बल्कि यह भी खुलासा किया कि उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से लड़ने का मौका दिया जा रहा था। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि अगर वो राजनीति में जाएंगी और कहीं से कॉन्टेस्ट करेंगी तो इसके लिए कुछ शर्तें होंगी।
कंगना रनौत ने यूजर को जवाब देते हुए कहा, “मुझे 2019 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया गया था। हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 70 से 80 लाख है। यहां गरीबी और अपराध अधिक नहीं है। यदि मैं राजनीति में आती हूं तो मैं ऐसे राज्य में चुनाव लड़ना चाहती हूं, जहां चुनौतियां बहुत ज्यादा होंगी और मैं मेहनत कर उस फील्ड में भी ‘क्वीन’ बनने का प्रयास करूंगी। तुम जैसे लोग यह सारी बातें नहीं समझेंगे।”
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हर मूर्ख जो आज हिमाचल प्रदेश में राजनेता के निधन की त्रासदी के बूते फिजूल की बातें कर रहा है, उसे यह (पिछला ट्वीट) जरूर पढ़ना चाहिए। मेरे बारे में छोटी-छोटी बातें करने से पहले मेरा लेवल देख लें। जब भी आप बब्बर शेरनी राजपुताना कंगना रनौत के बारे में बात करते हैं। कोई छोटी बातचीत नहीं, सिर्फ बड़ी वार्ता।”
Every fool that is trying to milk tragedy that took place in HP with regards to one of the politicians death today. Must read this and see my level before doing small talks about me.Remember when you talk about Babbar Sherni Rajputana Kangana Ranaut. No small talks only big talks https://t.co/gvFP8EYNuk
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 17, 2021