बिहार: छुट्टी पर घर आए SI की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या, खेत से शव बरामद

0

बिहार के सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक सहायक निरीक्षक (एसआई) की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। एसआई का शव बुधवार की शाम डुमरी जुआरा गांव के पास एक खेत से बरामद किया गया। मृतक एसआई राणा रविरंजन प्रताप सिंह समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाने में एसआई के पद पर कार्यरत थे और छुट्टी पर अपने गांव नारांव आए थे।

पश्चिम बंगाल
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एसआई सिंह मंगलवार की शाम धनौरा बाजार सब्जी खरीदने गए थे और उसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे। मंगलवार की रात परिजनों ने उनकी काफी खोज की लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद उनके पुत्र अमन प्रताप ने अपहरण की एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई।

इसी दौरान पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी जब बुधवार की शाम उनका शव डुमरी जुआरा गांव के पास एक खेत से बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से लोहे का रॉड और हंसिया बरामद किया गया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। ऐसे में संभावना है कि इनकी हत्या पीट-पीटकर की गई है।

सहायक पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों तो जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएँगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।

Previous articleकिसान नेता नरेश टिकैत बोले- “सरकार और BJP भरोसे के लायक नहीं, आंदोलन लंबे समय तक चलेगा”
Next article“जिसको जो पूछना है अंबानी-अडानी से पूछे, प्रधानमंत्री से नहीं”: मोदी सरकार पर बरसे बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान