Punjab PPSC Mains Exam 2020 Registration: पंजाब पीपीएससी मेंस परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार (15 जुलाई) से शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स लिखित परीक्षा में क्लियर कर लिया है, वे 22 मार्च 2021 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजाब लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा संयुक्त मेंस परीक्षा 2020 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने लास्ट डेट 22 मार्च, 2021 है। जिन उम्मीदवार पीपीएससी की प्रीलिम्स लिखित परीक्षा में सफल हुए थे, वे मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पंजाब पीपीएससी मेन्स परीक्षा 2020 8 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएंगी। जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 मार्च, 2021 को जारी किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को फॉलों कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 75 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें पंजाब सिविल सर्विस एग्जीक्यूटिव ब्रांच- 20 पद, तहसीलदार- 04, फूड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स ऑफिसर- 02, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर- 02, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर- 02, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटीज- 04 सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां होनी है।