आमिर खान ने सोशल मीडिया छोड़ने का किया ऐलान, जन्मदिन के बाद लिखा- ये मेरा आखिरी पोस्ट है

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने अपने जन्मदिन के दूसरे दिन सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक पोस्ट में जन्मदिन विशेज के लिए लोगों को शुक्रिया कहा है। साथ ही बताया है कि यह उनका आखिरी पोस्ट है। उनके अचानक लिए इस फैसले से एक्‍टर के फैंस हैरान हैं। वो सोशल मीडिया पर कमेंट कर लगातार पूछ रहे हैं कि उन्‍होंने अचानक ये फैसला क्‍यों लिया।

जन्मदिन के दूसरे दिन आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, ‘हेलो दोस्‍तों, मेरे जन्‍मदिन पर आपके प्‍यार और समर्थन के लिए ढेरों धन्‍यवाद, मेरा दिल भर गया है। अन्य खबरों में, यह सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है। दूसरी तरह से मैं काफी सक्रिय हूं लेकिन मैंने ढोंग छोड़ने का फैसला कर लिया है। इसके अलावा, AKP ने अपना आधिकारिक चैनल बनाया है! इसलिए मुझे और मेरी फिल्मों को लेकर आनेवाले दिनों में आपको वहां से अपडेट मिल सकते हैं।’

बता दें कि, रविवार (14 मार्च) को आमिर खान का 56 वां बर्थडे था। उनके फैन्स और बॉलीवुड फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर उनके लिए कई पोस्ट किए।

वर्क फ्रंट पर, अभिनेता ने अपने चौथे स्पेशल गीत ‘हर्र फन मौला’ में खूबसूरत एली अवराम के साथ वापसी कर ली है। इसके अलावा, अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पोस्ट प्रोडक्शंस के साथ खुद को व्यस्त रखे हुए है।

Previous articleCSBC Bihar Fireman Recruitment Exam Date 2021: बिहार फायरमैन लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, csbc.bih.nic.in पर जाकर पढ़ें डिटेल
Next articleBatla House convict Ariz Khan given death sentence by Delhi court