जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ रचाई शादी, क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीर

0

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीवी एंकर संजना गणेशन से सोमवार (15 मार्च) को शादी कर ली। बुमराह और संजना एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए। इसकी जानकारी खुद बुमराह ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीर शेयर करते हुए दी।

जसप्रीत बुमराह

शादी की तस्वीर शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है।’ उन्होंने आगे लिखा- प्रेम ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है। और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।

संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं। वैसे एंकर से पहले संजना मॉडलिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमा चुकी हैं और टीवी डेब्यू भी कर चुकी हैं। शादी की ख़बर के बाद से लोग संजना गणेशन को इंटरनेट पर लगातार सर्च भी कर रहे हैं। बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं।

कौन हैं संजना गणेशन?

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेश के बीच उम्र के फर्क की बात है तो संजना बुमराह से बड़ी हैं। संजना गणेशन का जन्म 6 मई 1991 में पुणे में हुआ था तो वहीं बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 में हुआ था। इस हिसाब से संजना जसप्रीत बुमराह से ढ़ाई साल बड़ी हैं। संजना ने इंजीनियरिंग भी की है, लेकिन वो मॉडलिंग में अपना करियर आजमाती रहीं। उन्होंने नौकरी भी की और इस दौरान उन्होंने 2013 में फेमिना मिस इंडिया पुणे प्रतिस्पर्धा में भी हिस्सा लिया जहां पर वो फाइनल में पहुंची, लेकिन जीत नहीं पाई।

इसके बाद साल 2014 में उन्होंने रियलीटी टीवी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन सात में भी हिस्सा लिया था और उनके जोड़ीदार अश्विनी कौल थे। संजना ने फिर साल 2016 में एंकरिंग की फील्ड में अपना करियर आजमाया और स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ गईं। इसके बाद से वो लगातार स्पोर्ट्स एंकरिंग कर रही है। क्रिकेट के अलावा भी कई अन्य खेलों में भी वो एंकरिंग करती नजर आती हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने खुद को इस मुकाबले से अलग कर लिया था। हालांकि, ये मैच काफी जरूरी था। लेकिन बुमराह ने बीसीसीआई को अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार लिया था। इसके बाद ही खबर आई थी कि, बुमराह ने अपनी शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी ली है।

Previous article“Will take up when required”: External Affair Minister Jaishankar after Indian student Rashmi Samant forced to resign as Oxford University’s student union president
Next article“Love, if it finds you worthy, directs your course”: Jasprit Bumrah ties knot with Sanjana Ganesan; congratulations pour in for newly-wed couple