मध्य प्रदेश: मुरैना में 2 BJP नेताओं के बीच हुई तीखी नोकझोंक, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर सिंधिया समर्थकों पर कसा तंज

0

मध्य प्रदेश के मुरैना में भाजपा के दो नेताओं में भिड़ंत हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों एक-दूसरे से हुज्जत करने पर उतारू थे, तभी अन्य नेताओं ने उनके बीच आकर बीच-बचाव किया। ये दोनों नेता दिग्गजों के समर्थक बताए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वाक्य का वीडियो शेयर कर चुटकी ली।

मध्य प्रदेश

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अपने ट्विटर हैंडल पर भाजपा नेताओं के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सिंधिया समर्थकों की बीजेपी में दुर्दशा: मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सम्मान की तलाश में, पहुँच गये दुर्गति के पास में।”

कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “भोजन को पहुँचे सिंधिया समर्थक को भगाया। गाली और हाथापाई से बीजेपी ने किया सम्मान; सम्मान की आड़ में मातृ संस्था को धोखा देने व जनादेश का सौदा कर बीजेपी में पहुँचने वाले सिंधिया समर्थकों को खूब दुत्कार और लत्कार मिल रही है। कांग्रेस में अर्श पर थे, बीजेपी में फ़र्श भी नसीब नही।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुरैना में भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एक कार्यकर्ता के निवास पर भोजन करने पहुंचे थे। इस दौरान कथित तौर पर तोमर समर्थक और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता के बीच विवाद हो गया। बात नोक-झोंक तक आ गई। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleशिवसेना का आरोप- सचिन वाजे ने जब से रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया था, वह तभी से ‘भाजपा और केंद्र सरकार के निशाने पर’ थे
Next articleउत्तर प्रदेश: गोरखपुर में 3 बच्चों की मां 8वीं कक्षा के छात्र के साथ भागी, केस दर्ज