असम के तिनसुकिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक बूथ कमेटी अध्यक्ष की एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात जिले के बोरडुम्सा पुलिस थानाक्षेत्र के नम्बर एक डुमडुमा नागांव गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि मामूली सी बहस होने के बाद जय चंद्र गोगोई नाम के एक व्यक्ति ने भाजपा सदस्य डेबा गोगोई पर कई बार धारदार हथियार से वार किया। भाजपा सदस्य की चोट के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
इस बीच, तिनसुकिया सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान में कहा कि हत्या की घटना का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, घटना पारिवारिक कलह के कारण हुई।”
इस बीच, भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने घटना की निंदा की और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। देबा गोगोई मार्गहिरीता विधानसभा क्षेत्र के तहत बर्हिदियांग गांव पंचायत की बूथ संख्या-20 की समिति का अध्यक्ष था। इस विधानसभा क्षेत्र में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होना है।