कानपुर: गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराने के एक दिन बाद ही पीड़िता के पिता की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 13 साल की एक लड़की के पिता की बुधवार सुबह एक अस्पताल के बाहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हैरानी की बात है कि एक दिन पहले ही पीड़िता के पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परीक्षण चल रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि पीड़िता के पिता को साजिश के तहत दुर्घटना में मारा गया है। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।

कानपुर

पुलिस उप महानिरीक्षक प्रीतीन्द्र सिंह ने बताया कि जब बलात्कार पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण हो रहा था, उसी दौरान उसके पिता बाहर चाय पीने निकले तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें घायलावस्था में तुरंत लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीआईजी ने बताया कि बलात्कार के मुख्य आरोपी गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गोलू के भाई सौरभ और उसके दोस्त दीपू को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हें दबोचने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। गोलू पुलिस उप निरीक्षक का बेटा है।

इससे पहले इस केस पर विवाद बढ़ने के बाद कानपुर के डीएम ने वीडियो जारी करके कहा कि, इस मामले की जांच जारी है और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पीड़िता के परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

उल्लेखनीय है कि, सोमवार को सजेती इलाके में 13 साल की लड़की के साथ कथित रूप से गोलू और दीपू ने सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की सोमवार को जानवरों का चारा लेने बाहर गयी थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया और दीपू और गोलू ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार का कहना है कि केस फाइल करने के बाद से ही उन्हें धमकाया जा रहा था। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपी के भाई ने घर आकर धमकी दी थी कि अगर मामले की पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे।

Previous articleRBI Security Guard Admit Card 2020 Released: सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, rbi.org.in पर जाकर करें डाउनलोड
Next articleपश्चिम बंगाल: घायल हुईं सीएम ममता बनर्जी को ‘पैर, कंधे, हाथ और गले में’ लगी गंभीर चोटें, 2 दिनों के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी