उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 13 साल की एक लड़की के पिता की बुधवार सुबह एक अस्पताल के बाहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हैरानी की बात है कि एक दिन पहले ही पीड़िता के पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए गैंगरेप के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परीक्षण चल रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि पीड़िता के पिता को साजिश के तहत दुर्घटना में मारा गया है। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक प्रीतीन्द्र सिंह ने बताया कि जब बलात्कार पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण हो रहा था, उसी दौरान उसके पिता बाहर चाय पीने निकले तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें घायलावस्था में तुरंत लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीआईजी ने बताया कि बलात्कार के मुख्य आरोपी गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गोलू के भाई सौरभ और उसके दोस्त दीपू को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हें दबोचने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। गोलू पुलिस उप निरीक्षक का बेटा है।
थाना सजेती पर पंजीकृत अभियोग धारा-376डी(ए),504,506 IPC व 5G/6 पॉक्सो अधि0 में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी व शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने व पीड़िता के पिता के एक्सीडेट होने तथा उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में #DIG/SSP-KNC द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/Uxk9wcKweP
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) March 10, 2021
जनपद कानपुर नगर के थाना सजेती में हुई घटना के संबंध में आई0जी0 कानपुर परिक्षेत्र द्वारा दी गयी बाइट @Uppolice @dgpup @adgzonekanpur @kanpurnagarpol pic.twitter.com/7hKU4MOVIL
— IG RANGE KANPUR (@igrangekanpur) March 10, 2021
इससे पहले इस केस पर विवाद बढ़ने के बाद कानपुर के डीएम ने वीडियो जारी करके कहा कि, इस मामले की जांच जारी है और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पीड़िता के परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
थानाक्षेत्र सजेती में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में @DMKanpur द्वारा दी गयी बाईट। @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/KHzONVqfuM
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) March 10, 2021
उल्लेखनीय है कि, सोमवार को सजेती इलाके में 13 साल की लड़की के साथ कथित रूप से गोलू और दीपू ने सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की सोमवार को जानवरों का चारा लेने बाहर गयी थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया और दीपू और गोलू ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार का कहना है कि केस फाइल करने के बाद से ही उन्हें धमकाया जा रहा था। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपी के भाई ने घर आकर धमकी दी थी कि अगर मामले की पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे।