UCEED 2021 Result Declared: IIT बॉम्बे ने जारी किया परीक्षा का परिणाम, uceed.iitb.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

UCEED 2021 Result Declared: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने UCEED 2021 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 17 जनवरी को अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब UCEED की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

UCEED 2021 Result

UCEED 2021 सीट का आवंटन तीन राउंड में होगीं- 1 अप्रैल से, 10 मई से और 10 जून से और दो सप्लीमेंट्री राउंड – 30 जुलाई से और 18 अगस्त से होगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध हैं। IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में BDes कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन 13 मार्च से शुरू होगा। प्रवेश पोर्टल 31 मार्च 2021 को बंद हो जाएगा।

UCEED 2021 Result

UCEED 2021 परिणाम की जांच कैसे करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद UCEED 2021 परिणाम पर लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।

बता दें कि, इससे पहले 9 मार्च को IIT बॉम्बे ने CEED 2021 परिणाम की घोषणा की। यह प्रतिभागी संस्थानों में एमडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है। UCEED 2021 के पेपर में कुल 69 प्रश्न थे, जिन्हें 180 मिनट में हल करना था। भाग A में MCQ और भाग B में अभ्यर्थियों के ड्राइंग कौशल का परीक्षण किया गया था। पेपर के भाग ए में प्रत्येक सही उत्तर में 4 अंक थे। संख्यात्मक अनुभाग में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

Previous articleकांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Next articleBengal assembly polls take dangerous twist after ‘attack’ on Mamata Banerjee; Election Commission seeks report