BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- ‘मोदी सच्चाई के अपने क्षण पर पहुंच गए, भारत के वैश्विक नेता होने के दावे की हवा निकली’

0

अपनी टिप्‍पणियों को लेकर अक्‍सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट के जरिए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नसीहत दी है। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि अब नरेंद्र मोदी के लिए सच का सामना करने का वक्त है और QUAD और BRICS में से किसी एक को चुन लेना चाहिए।

सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी सच्चाई के अपने क्षण पर पहुंच गए हैं। भारत के वैश्विक नेता होने के दावे की हवा निकाल गई है। आज मोदी को QUAD और BRICS के बीच चयन करना होगा, या फिर वें पंचतंत्र में चमगादड़ की तरह रह जाएंगे।”

भाजपा नेता के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “वे पहले ही QUAD के साथ बैठक कर रहे हैं।” यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने लिखा, “और फिर इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में शी के साथ नई दिल्ली में ब्रिक्स के साथ बैठक।”

विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी इससे पहले भी अपने तमाम बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं।

भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समूह Quad की शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग करेंगे। ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बैठक में शामिल होंगे। Quad की इस बैठक में चारों देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं, ऐसे में ये बैठक काफी खास होने जा रही है।

विदेश मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चारों देशों के नेता साझा हित के रीजनल और ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा करेंगे और एक मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने की दिशा में सहयोग के व्यावहारिक क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

Previous article“BJP और TMC ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं”: अधीर रंजन चौधरी
Next articleकांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से दिया इस्तीफा