कोलकाता: बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोगों की मौत, ममता बनर्जी ने 10 लाख रुपए के मुआवजे का किया ऐलान; पीएम मोदी ने जताया दुख

0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लग जाने से 9 लोगों की मौत हो गई। इस इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां पहुंचीं। उन्होंने मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।

कोलकाता

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने कहा कि यह संपत्ति रेलवे की है, यह उनकी जिम्मेदारी है मगर वे भवन का नक्शा मुहैया करने में असमर्थ रहे। मैं इस त्रासदी पर राजनीति नहीं करना चाहती हूं, मगर रेलवे का कोई भी व्यक्ति यहां नहीं आया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता अग्निकांड में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने मंगलवार को एक ट्विट संदेश में कहा, ‘‘कोलकाता में आग लगने के हादसे में लोगों की जान जाने से निराशा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीडित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।’’

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की है। यह सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जायेगी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम को करीब 6.10 बजे हुगली नदी के किनारे स्थित कोइलघटा इमारत में आग लगी। पूर्वी रेलवे के कर्मचारी ने बताया कि 13वीं मंजिल पर लेखा कार्यालय है। इमारत को खाली करा लिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रात 10.15 बजे घटनास्थल पर पहुंचीं। बनर्जी ने बचाव अभियान की निरीक्षण किया।

इस दुर्घटना में करीब 9 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अब आग नियंत्रण में है। उन्होंने दुर्घटना में मारे लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उन लोगों की मौत हुई जो कि लिफ्ट का उपयोग कर रहे थे।

राज्य के अग्नि मंत्री सुजीत बोस ने कहा, ‘‘कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर स्थित पूर्वी रेलवे के कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग में सात लोगों की जिनमें चार दमकलकर्मी, दो रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान और कोलकाता पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक की दुर्घटना में मौत हुई है।’’ (इंपुट: एजेंसी के साथ)

Previous articleJEE Main Result 2021 Released: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे घोषित, 6 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी अंक; jeemain.nta.nic.in पर जाकर करें चेक
Next articleकेंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक ने दी बॉलीवुड में दस्तक, महिला अफसरों पर बन रही फिल्म ‘तारिणी’ से करेंगी डेब्यू