CBSE Board Exams 2021: CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव, देखें नई डेटशीट; अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो

0

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षा की नयी तिथियां जारी कीं जिसमें गणित, वाणिज्य और भौतिक विज्ञान शामिल हैं।सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लास कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी की है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।

CBSE Board Exams 2021
फाइल फोटो

नई परीक्षा तिथि के मुताबिक, दसवीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा को 21 मई के लिए कर दिया गया है। इससे पहले यह 15 मई को आयोजित होने वाली थी। गणित की पीरक्षा 21 मई को होने वाली थी जो अब दो जून को होगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा कि बारहवीं कक्षा की भौतिकी की परीक्षा 13 मई को होने वाली थी जो अब आठ जून को होगी। नई तारीख के मुताबिक, 12वीं कक्षा के विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्रों के लिए गणित और प्रायोगिक गणित की परीक्षा पहले एक जून को होने वाली थी जो अब 31 मई को होगी। बोर्ड ने कला संकाय के लिए भूगोल की परीक्षा दो जून के बजाए तीन जून को आयोजित कराने का फैसला किया है।

CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।सामान्य तौर पर व्यावहारिक परीक्षाएं जनवरी में होती थीं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती थीं और मार्च में समाप्त होती थीं। बहरहाल, कोविड-19 महामारी के चलते इस सत्र में परीक्षाएं विलंब से आयोजित की जा रही हैं। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आमतौर पर नवंबर में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता है और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित करता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने में देरी हो गई है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में पिछले वर्ष मार्च से स्कूल बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों ने 15 अक्टूबर से आंशिक रूप से स्कूलों को खोला है।

Previous articleElection Commission orders removal of PM Modi’s photo from COVID-19 vaccination certificates: Report
Next articleनवंबर 2022 तक तैयार हो जाएगा समता पुरुषोत्तम अग्रवाल कैंसर अस्पतालः मधुसूदन अग्रवाल