बिहार में बदमाशों का तांडव: 3 दिन में 4 बैंकों में डकैती, नवादा में ग्रामीण बैंक से 14. 45 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

0

बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। बिहार में पिछले तीन दिनों में बदमाशों ने चार बैंकों में धावा बोलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।

गुरुवार को नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लुटेरों ने 14. 45 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश अचानक बैंक में घुसे और हथियार के बल पर बैंककर्मियों व ग्राहकों को एक जगह एकत्रित कर लिया। इसके बाद कैशियर को कब्जे में लेकर काउंटर व कैश बक्स में रखे करीब 14 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए।

ख़बरों के मुताबिक, बदमाशों ने बैंककर्मियों व कई ग्राहकों से उनके मोबाइल व रुपये लूट लिए और फरार हो गए। लुटेरों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है, जो दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे।

नवादा की पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि लूट की रकम का सही आंकड़ा जुटाया जा रहा है। छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, बुधवार को समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जितवारपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पांच लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इसी दिन लुटेरों ने पूर्वी चंपारण जिले के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 11 लाख रुपये लूट लिए। इसके पहले मंगलवार को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

Previous articleआयकर विभाग का दावा- फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू तथा अन्य पर की गई छापेमारी के बाद 650 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पाई गईं
Next articleUPPCL Technician Admit Card 2021 Released: UPPCL ने जारी किया तकनीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड, upenergy.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड