हरियाणा वासियों का सपना हुआ साकार, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में खुलेगा कैंसर अस्पताल; 5 मार्च को होगा शिलान्यास

0

कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ की दौड़ लगाने वाले हरियाणा वासियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा (हिसार) में शीघ्र सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बड़ा कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है। इस अस्पताल का नाम होगा समता पुरुषोत्तम अग्रवाल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, जिसका शिलान्यास 5 मार्च (शुक्रवार) को अजंता फार्मा लिमिटेड और समता ग्रुप के संस्थापक के साथ-साथ जिम्बाब्वे के मुंबई स्थित मानद राजदूत श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल करेंगे।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज

टाटा मेमोरियल सेंटर के तकनीकी सहयोग से ममता एंड मधुसूदन अग्रवाल फाउंडेशन ने यह बड़ी पहल की है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की संचालन समिति (महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी) की प्रेसिडेंट और हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री सावित्री जिन्दल के समय की यह बड़ी उपलब्धि है। जिन्दल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट करते हुए इसका श्रेय अग्रवाल समाज को दिया है। उन्होंने इस बड़ी पहल के लिए अजंता फार्मा परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि हरियाणा के लोगों को लंबे समय से कैंसर अस्पताल का इंतजार था। अब उनका यह सपना साकार होगा और न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी इस अस्पताल का लाभ मिलेगा।

विज्ञप्ति में सावित्री जिन्दल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सहयोग का धन्यवाद करते हुए कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के विकास में उनका योगदान अभूतपूर्व है, जिसकी प्रशंसा के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में इस उपलब्धि का श्रेय अग्रवाल समाज को दिया।

उल्लेखनीय है कि, 5 मार्च को होने वाले इस शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता अजंता फार्मा लिमिटेड के सह-संस्थापक एवं वाइस चेयरमैन, समता फाउंडेशन के ट्रस्टी और मुंबई में उगांडा के मानद राजदूत मधुसूदन अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता, जेनक्रेस्ट के चेयरमैन रवि अग्रवाल, सीजे डारसेल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के चेयरमैन कृष्ण गोरखपुरिया और श्री श्रीनिवास रोडलाइंस के चेयरमैन व ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र आर्य की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुए शिलान्यास समारोह में सभी तरह की सतर्कता बरती जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ सैनिटाइजर व स्वच्छता के पुख्ता बंदोबस्त किये जाएंगे।

Previous articleराकेश टिकैत बोले- सरकार की ‘खामोशी’किसानों के आंदोलन के खिलाफ कदम उठाए जाने का संकेत
Next articleHumanity shamed in Hathras again | Hathras Victim Full Video | Father Killed | Girl Video Is Viral