“जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प- व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंकों, जुमले खाओ”: LPG सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ने पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

0

देश में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी पर लिखा, “LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए। जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प- व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंकों, जुमले खाओ!”

यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने महंगाई के विषय पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, इससे पहले भी वह इसके खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

गौरतलब है कि, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। सिलेंडर की कीमतों में पिछले चार दिनों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। सभी श्रेणियों के LPG के दाम सोमवार (1 मार्च) से 25 रुपये प्रति सिलेंडर और बढ़ गए हैं। अगर फरवरी से देखें तो ये चौथी बढ़ोतरी है। गैस की कीमत 3 बार फरवरी में बढ़ी थी और अब चौथी बार मार्च के पहले ही दिन बढ़ गई है।

चार बार में मिलाकर गैस सिलेंडर की कीमत 125 रुपये बढ़ चुकी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है। अभी तक इसके दाम 794 रुपये थे। दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती। सभी उपभोक्ताओं के लिए अब रसोई गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है।

महंगाई को लेकर मोदी सरकार चौतरफा घिरी नजर आ रही है। एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार होती बढ़ोतरी ने जनता का बुरा हाल कर दिया है तो वहीं अब रसोई गैस के दामों में आए इजाफे ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा गिया है।

Previous articleगुरुग्राम: 16 वर्षीय लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता को होटल ले जाने वाली नाबालिग छात्रा समेत 4 लोग गिरफ्तार
Next articleकंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ीं, जावेद अख्तर मानहानि मामले में कोर्ट ने अभिनेत्री के ख‍िलाफ जारी क‍िया जमानती वारंट