उत्तर प्रदेश: महज 50 रुपये की उधारी पर दोस्त ने कर डाली दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएँगे। यहां एक 30 वर्षीय शख्स ने अपने दोस्त की महज इस वजह से हत्या कर दी, क्योंकि वह उधार के 50 रुपये नहीं चुका रहा था।

उत्तर प्रदेश

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 22 फरवरी की शाम को बरोली गांव के रहने वाले विजयपाल की उनके दोस्त ब्रह्मानंद ने हत्या कर दी। इस घटना के खुलासे के बाद हरकोई यह जानकर हैरान हो रहा है कि कोई महज 50 रुपये के लिए भी किसी की हत्या कर सकता हैं।

पुलिस के मुताबिक, विजयपाल और ब्रह्मानंद आपस में पड़ोसी और दोस्त थे। दोनों एक साथ कंस्ट्रक्शन लेबर का काम करते थे। 22 फरवरी की शाम दोनों शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों के बीच 50 रुपये को लेकर बहस शुरू हुई, जो विजयपाल ने ब्रह्मानंद से लिए थे। इस दौरान गुस्से में आकर ब्रह्मानंद ने अपने दोस्त का गला दबा दिया और उसने यह बात भी कबूली है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा, पुलिस की एक टीम विजयपाल की हत्या के लिए ब्रह्मानंद की तलाश कर रही थी। एक गुप्त सूचना के बाद, उसे प्रतापपुरा क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया। शुरुआती पूछताछ के दौरान ब्रह्मानंद ने कहा कि 50 रुपये को लेकर उसका विजयपाल के साथ झगड़ा हुआ था। हमें हत्या में किसी और के भी शामिल होने का शक है। मामले की विस्तार से जांच की जा रही है।

Previous articleIIT JAM Answer Key 2021: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की जारी, jam.iisc.ac.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleअर्नब गोस्वामी के नए टीवी चैनल का समर्थन कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, लोगों ने कहा- ‘बेशर्म’