“क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?”: बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने लोगों से ट्वीट करके एक सवाल पूछा है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, “क्या कोई ऐसी जगह है जहाँ रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहाँ जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?”

देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। एलपीजी के दाम गुरूवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर और बढ गए हैं। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फरवरी में तीसरी बार वृद्धि की गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 794 रुपये हो गया है। इससे पहले इसके दाम 769 रुपये थे। दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है। वहीं, 3 महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई हैं।

वहीं, दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दाम में महंगाई से राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर तीन दिनों के टिकाव के बाद आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई।

आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे बढ़कर 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 15 पैसे चढ़कर 81.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, कुछ राज्यो में तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पास पहुंच गई हैं।

Previous articleछत्तीसगढ़: छेड़छाड़ का विरोध करने पर 40 वर्षीय महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Next articleअनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा, पत्नी पंखुड़ी पाठक पर SP कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी से थे आहत; जानें क्या है पूरा मामला