पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान; 2 मई को आएंगे नतीजे

0

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने शुक्रवार (26 फरवरी) को कर दिया है। दो मई को चुनाव को नतीजे आएंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान किया हैं।

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी:

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा। चौथे चरण में 10 अप्रैल को मतदान होगा। पांचवें चरण में 17 अप्रैल को मतदान होगा।, 6ठें चरण में 22 अप्रैल को मतदान होगा। 7वें चरण में 26 अप्रैल और 8वें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होंगे। 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।

पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा। 6 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को आएंगे नतीजे।

तमिलनाडु और केरल में सिर्फ एक चरण में मतदान होगा। मतदान 6 अप्रैल को होगा और मतगणना दो मई को कराई जाएगी। वहीं, केरल में भी 6 अप्रैल को ही मतदान होगा और मतगणना दो मई को होगी।

असम में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे, 2 मई को होगी मतगणना

Previous articleउत्तर प्रदेश: 50 लाख रुपये बीमा की राशि हड़पने के लिए पति ने कराई पत्नी की हत्या
Next articleRajasthan Board Class 10th, 12th Exam 2021 Date Sheet Released: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी; छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखें पूरा टाइम टेबल